लखनऊ मेट्रो ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग मनाया अंतराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस
वृद्धाश्रम के करीब 30 बुजुर्गों ने मेट्रो राइड के बाद हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर किया मनोरंजन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो ने अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर लगभग 30 बुजुर्गों के लिए विशेष आयोजन किया। वृद्धाश्रम- समर्पण और स्नेहधारा एनजीओ से आए बुजुर्गों ने मुंशीपुलिया से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन तक अपनी पहली मुफ्त मेट्रो राइड का आनंद लिया।
हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बुजुर्गों के लिए संगीत एवं नृत्य का विशेष आयोजन रखा गया था जहां सभी बुजुर्ग दिल खोल कर झूमे एवं अपने दिल की बात कही। स्टेशन पर आए सभी वृद्धों ने उनका दिन खास बनाने के लिए लखनऊ मेट्रो का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में ऐसे ही और आयोजनों को करने की इच्छा भी जाहिर की।
लखनऊ मेट्रो एक विश्वस्तरीय परिवहन सेवा है जो व्हीलचेयर की सुविधा, स्टाफ सहायता, रैंप, लिफ्ट, कम ऊंचाई के टिकट काउंटर, ट्रेनों में प्राथमिकता सीट और दिव्यांगों के लिए अलग वॉशरूम सुविधा सहित सभी तरह के यात्रियों की जरूरतों को पूरा करता है।