Thursday , November 14 2024

राजधानी सहित कई इलाकों में हिली धरती, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मंगलवार दोपहर के करीब पौने तीन बजे थे, कोई घर में बैठा टीवी देख रहा था तो ऑफिस में काम। इसी दौरान अचानक धरती हिलने से हड़कंप मच गया। लोग अपना काम छोड़कर बाहर निकल आये। दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर 2:25 बजे पहला झटका आया और इसका केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 बताई जा रही है। अचानक धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। वहीं लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की चर्चा है। लोगो के मुताबिक एक से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था और इस कारण इसके झटके काफी तेज और दूर तक महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए।