Thursday , December 26 2024

एमएलसी पवन सिंह चौहान ने किया श्रमदान, की ये अपील

सीतापुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छता की श्रद्धांजलि देने के लिए सिधौली ब्लॉक के गाँव  रसूलपुर में एमएलसी पवन सिंह चौहान ने ग्रामीणों के साथ एक घंटे श्रमदान किया। इस दौरान गांव में बने मंदिर मानेश्वर महादेव धाम और गांव की गलियों में पवन सिंह चौहान ने झाड़ू लगाकर सफाई की। 

उन्होंने कहाकि सभी लोगों को अपने आसपास साफ सफाई जरूर रखनी चाहिए, ऐसा करने से हम लोग बहुत सारी बीमारियों से बचे रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता की अपील करते हुए उन्हें सफाई के प्रति जागरूक किया। समस्त ग्रामवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को अपने घर की सफाई तो करनी ही है साथ ही सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ रखना है। गांव में बने कूड़ाघर में ही अपने घर का कूड़ा डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने घर के आसपास, गांव और शहर को स्वच्छ रखकर ही हम महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।