Monday , December 9 2024

SBI : विशेष बच्चों के लिए भेंट की दैनिक उपयोग की वस्तुएँ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा बुधवार को दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबन्धक शरद स चांडक ने दृष्टि सामाजिक संस्थान के विशेष बच्चों के लिए दैनिक उपयोग की विभिन्न वस्तुएँ भेंट की। दृष्टि सामाजिक संस्थान के डायरेक्टर धीरेश बहादुर ने स्टेट बैंक का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं बैंक द्वारा शहर में किए जा रहे अन्य चैरिटी कार्यों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी गण और दृष्टि सामाजिक संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।