Monday , December 9 2024

धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन वृत्त को व्यापक तौर से समझाते हुए उनके विचारों से छात्राओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन समारोहक प्रो. रश्मि बिश्नोई और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजय बरनवाल, डॉ. विशाल प्रताप सिंह, डॉ. सपना जयसवाल, डॉ. क्रांति सिंह और अरविंद के साथ ही छात्राओं ने प्रतिभाग किया।