Monday , December 9 2024

कुलदीप लखटकिया अध्यक्ष, आलोक अग्रवाल बने YHAI के संगठन सचिव

कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के त्रिवार्षिक चुनाव कानपुर में र्निविरोध संपन्न हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष कुलदीप लखटकिया एवं स्थानीय पार्षद यशपाल सिंह ने सभी सदस्यों संग पौधारोपण कर किया।

बैठक में अध्यक्ष कुलदीप लखटकिया, उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा, हिमा बिंदु नायक, आशुतोष अग्रवाल, सभापति जयप्रकाश शर्मा, रवी प्रकाश सिंह निर्विरोध चुने गए।प्रांतीय सभापति द्वारा काउंसिल सदस्यों की सहमति से विजय जायसवाल को सचिव एवं आलोक अग्रवाल को संगठन सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

नेशनल काउंसिल के उत्तर प्रदेश से सदस्यों में जय प्रकाश शर्मा, विजय जायसवाल, कुलदीप लखटकिया, रवी प्रकाश सिंह, आलोक अग्रवाल, अनूप मल्होत्रा, हरिभाऊ खांडेकर, राजेश वर्मा घोषित किए गए।

उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की विभिन्न समितियों में से एडवेंचर प्रमोशन कमेटी में जय प्रकाश शर्मा, हॉस्टल डेवलेपमेंट कमेटी में अनुराग वैश्य, एनवायरमेंट प्रोटेक्शन कमेटी में पंकज श्रीवास्तव, कल्चरल प्रमोशन कमेटी में प्रो. मंजूषा मिश्रा, ट्रैवेल ब्यूरो कमेटी में अनूप मल्होत्रा को मनोनीत किया गया।