Thursday , September 19 2024

अलीगंज के राजा के पंडाल में डांडिया संग भक्तों ने खेली फूलों की होली

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इन दिनों लक्ष्मण नगरी में हर तरफ श्रीगणेश उत्सव की धूम मची है। कहीं मनौतियों के राजा तो कहीं अलीगंज के राजा, कई नामों से सजे पूजा पंडालों में प्रथम पूज्य विराजमान है। गणेश पूजा कल्याण समिति की ओर से अलीगंज के राजा के पंडाल में बुधवार को लोगों ने फूलों की होली और डांडिया नृत्य का आनंद लिया। 

भजन गायक विष्णु तिवारी ने देवा देवा गणपति देवा…, भजन सुनाया तो पंडाल में गजानन के जयकारे गूंज उठे। उसके बाद गजानन महाराज पधारों सुनाने के बाद रामजी की निकली सवारी सुनाया लोग डांडिया नृत्य करने लगे। जिसके पश्चात फूलों की होली खेली गई। इस मौके पर संरक्षक राजकुमार सिंघल, महामंत्री डा. संदीप अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि 21 सितम्बर को दोपहर 2 बजे विसर्जन शोभा यात्रा शुरु होगी।