Thursday , December 26 2024

बीफार्मा के छात्रों का व्यक्तित्व निखारेगा AKTU

– विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से बीफार्मा छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए दो सप्ताह के कार्यशाला का होगा आयोजन

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय बीफार्मा के छात्रों का व्यक्तित्व निखारेगा। छात्रों को कंपनियों की मांग के अनुसार तैयार किया जाएगा। साथ ही साक्षात्कार का सामना कैसे करना है इसकी भी जानकारी विशेषज्ञ देंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग और वाईबीआई फाउंडेशन की ओर से दो सप्ताह का ऑनलाइन पर्सनालिटी डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कार्यक्रम 25 सितंबर से निःशुल्क शुरू हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को 24 सितंबर तक आवेदन करना होगा।

फार्मेसी के बढ़ते क्षेत्र और स्किल्ड युवाओं की मांग को देखते हुए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन माध्यम से यह कार्यशाला अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होगी। इसमें विशेषज्ञ छात्रों को नौकरी कैसे खोजें, प्रभावी बायोडाटा बनाना, पावरफुल सोशल मीडिया प्रोफाइल, साक्षात्कार के लिए तैयारी, ऑनलाइन साक्षात्कार को फेस करने का टिप्स सहित अन्य चीजों की जानकारी देंगे। डीन प्रो. अरूणिमा वर्मा के अनुसार इस कार्यशाला से छात्रों को काफी फायदा होगा। इंटरव्यू को लेकर छात्रों की झिझक दूर होगी। उनमें एक अलग आत्मविश्वास भी आयेगा।