Friday , January 10 2025

सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हुए कई संगठन, किया ये ऐलान

सनातन भारत मंच से करेंगे संघर्ष
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुये विभिन्न संगठनों ने एक स्वर में हुंकार भरते हुये सनातन भारत मंच की घोषणा की है। सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश कार्यालय कुर्सी रोड पर हुयी बैठक में जुटे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस मंच के माध्यम से सनातन धर्म को लेकर प्रतिद्वेष की भावना पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिये न सिर्फ लड़ाई लड़ी जायेगी बल्कि हिन्दू समाज को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने का काम किया जायेगा। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के आह्वान पर विभिन्न संगठनों संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, हिन्दू सेना, राष्ट्र रक्षा वाहिनी, जय बजरंग सेना, जनविकास महासभा, उत्तर प्रदेश, शोभा फाउण्डेशन, भारतीय सर्वजन संगठन, कपूरथला व्यापार संघ, मंगल फाउण्डेशन, भारतीय ब्राहामण एकता फाउण्डेशन, हिन्दू समाज पार्टी, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल, बहुजन अवाम पार्टी, हिन्दू जन जागृति समिति, बाबा विष्वनाथ सवलीन ध्यान समिति, संस्कृत संघ, महावीर सेवी संघ, ब्राह्मण परिवार, राधाकृष्ण मन्दिर समिति, सवर्ण महासभा, आजाद भारतीय किसान यूनियन आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुये।

इस मौके पर सभी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि सनातन भारत मंच तैयार होने से सनातन धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने और प्रतिद्वेशपूर्ण वातावरण फैलाने वालों के खिलाफ न सिर्फ लड़ाई आसान होगी बल्कि सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने में आसानी होगी। इस मौके पर आये विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचारों को रखते हुये हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की सनातन धर्म को लेकर विभिन्न संगठनों को एकजुट करने की पहल की सराहना की।