Friday , December 20 2024

सनातन धर्म को लेकर विभिन्न संगठनों की सामूहिक बैठक 18 सितंबर को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सनातन धर्म को लेकर प्रतिद्घेष की भावना पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिये कड़े कानून बनाने और सनातन धर्म के प्रति लोगों जागरूकता बढ़ाने के लिये हिन्दू महासभा की 18 सितम्बर को प्रातः साढ़े दस बजे से बैठक होगी। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के आह्वान पर यहां प्रदेश कार्यालय, कुर्सी रोड पर आयोजित होने वाली इस बैठक में कई हिन्दू राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे। हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने विभिन्न संगठनों की हो रही सामूहिक बैठक की जानकारी देते हुये बताया कि सनातन धर्म की रक्षा को लेकर कार्य कर रहे विभिन्न संगठन अब एक मंच को तैयार कर सनातन धर्म की रक्षा और लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इसको लेकर प्रतिद्घेष पूर्ण भावना को बढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करवाने के लिये के लिये संघर्ष करेगी। श्री त्रिवेदी ने बताया कि इस बैठक में हिस्सा लेने वाले संगठनों में संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, हिन्दू सेना, भारतीय जन क्रान्ति दल, केसरिया हिन्दू वाहिनी, सर्वोदय नगर व्यापार मण्डल, भगवा हिन्दू क्रान्ति दल, राष्ट्र रक्षा वाहिनी, भगवा रक्षा वाहिनी, भारतीय मजदूर संगठन, अखिल भारतीय जनसंघ पार्टी, जय बजरंग सेना, युवा हिन्दू वाहिनी, जनविकास महासभा, उत्तर प्रदेश, शोभा फाउण्डेशन, भारतीय सर्वजन संगठन, भारतीय केसरिया वाहिनी, भारतीय अपना दल, कपूरथला व्यापार संघ, मंगल फाउण्डेशन, मंगल फाउण्डेशन, ब्राह्मण फाउण्डेशन, क्रान्तिकारी कामगार संगठन, हिन्दू युवा वाहिनी, हिन्दू समाज पार्टी, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल, सहारियन कामगार संगठन, हिन्दू युवा वाहिनी भारत, ब्राहम्मण परिवार आदि शामिल है।