Friday , December 6 2024

पीएम के जन्मदिन पर ऑनलाइन आयोजित हुआ प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन महिला काव्य मंच की लखनऊ इकाई द्वारा भव्यात्मक तरीके से किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रभुनूर के द्वारा प्रस्तुत ईश वन्दना से हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मकाम की ग्लोबल अध्यक्ष नीतू सिंह राय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अध्यक्षता का पदभार डा. राजेश कुमारी (राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उप्र मकाम) ने ग्रहण किया। जिनकी कविता ‘मानवता के प्रेमी बड़े स्वाभिमानी’ प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व की झलक प्रस्तुत करती है। विशिष्ट आतिथ्य स्वीकार किया नीरजा शुक्ला’नीरु’ ने जो कि मकाम की (विदेश सचिव) भी हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्वी उप्र की अध्यक्ष डॉ. ऊषा चौधरी (उप्र मध्य), महासचिव डा. नीलिमा मिश्रा रहीं। इसके साथ लखनऊ इकाई की अध्यक्षा डा रीना श्रीवास्तव के संयोजन व सानिध्य में सारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। उत्तर प्रदेश में मकाम की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी इस साहित्य समागम में सम्मिलित हुए और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। रचनाकार कमलेश (सचिव मध्य उप्र), सुधा सिंह (सचिव पू० उप्र), प्रतिभा त्रिपाठी (सचिव प० उप्र), शशि त्यागी (जिला अध्यक्ष अमरोहा), सरोज अग्रवाल (अध्यक्ष गोरखपुर), इला जायसवाल (अध्यक्ष मिर्जापुर), मोहिनी चतुर्वेदी (संरक्षक ग्रेटर नोएडा, उपाध्यक्ष लखनऊ) डा. अनुराधा पांडे, अंजू सुंदर एवं रश्मि श्रीवास्तव (सचिव बाराबंकी )कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। लखनऊ इकाई से जुड़े कलमकारों में अलका गुप्ता, विभा रंजन, सरिता कटियार, डा. कालिंदी पांडे, नीलम किशोर श्रीवास्तव ने अपनी रचनाओं को सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। डा. कीर्ति श्रीवास्तव, डा. सुधा मिश्रा, बीना श्रीवास्तव, साधना मिश्रा, स्नेहलता, डा. गीता मिश्रा, डा. पूनम सिंह, प्रोफेसर रेखा गुप्ता, डा. अर्चना सिंह व स्मिता ने इस अवसर पर अपनी साहित्यिक उपस्थिति दर्ज कराई। श्रोता रचनाओं का आनंद लेते रहे तथा लगातार बधाई संदेश व उत्साह वर्धन के माध्यम से प्रेरित करते रहे। कार्यक्रम का समापन सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की भावना के साथ किया।