Monday , November 25 2024

LUCKNOW METRO : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था से अमरीकी यात्री का खोया बैग मिला वापस

विदेशी यात्री ने देसी अंदाज में लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल का किया शुक्रिया 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था ने एक बार जबरदस्त सुरक्षित यात्री सेवा का उदाहरण पेश किया है। एक अमरीकी मूल निवासी लखनऊ मेट्रो में सीसीएस एयरपोर्ट से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करने के दौरान अपना बैग भूल गए जिसमें 2 लैपटॉप, 3 स्पीकर एवं अन्य जरूरी सामान था। लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने खोए बैग को खोज निकाला और विदेशी यात्री को सुरक्षित वापस कर दिया। 

अमरीकी यात्री 5 सितंबर को एयरपोर्ट से यात्रा करते वक्त अपना बैग ट्रेन में भूल गए थे। लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने मेट्रो में मिले लावारिस बैग को तुरंत अपनी कस्टडी में ले लिया। बैग की जांच पड़ताल करने पर उसमें लैपटॉप मिला जिसका पासवर्ड क्रैक कर बैग के असली मालिक को पहचान हुई। लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने तुरंत यात्री को ई-मेल किया जिसकी मदद से अमरीकी यात्री से संपर्क बना और उनका खोया बैग आज उन्हें वापस मिल सका। विदेशी यात्री ने बैग मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए देसी अंदाज में लखनऊ मेट्रो का शुक्रिया अदा किया। लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने सेवाओं के प्रारंभ से अब तक करीब 30 लाख कैश, 153 लैपटॉप, 600 से अधिक मौबाइल फोन यात्रियों को सुरक्षित वापस किए हैं।  

सुशील कुमार (प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी) ने मेट्रो स्टॉफ एवं मेट्रो सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहाकि लखनऊ मेट्रो की हाइटेक तकनीक एवं हाई रिजोलियूशन पीटीजी सुरक्षा कैमरे पहले खोए बच्चों एवं सामान को ट्रैक करने में कारगर साबित हुई है। लखनऊ मेट्रो के हर स्टेशन पर 60 से 70 सीसीटीवी कैमरे एवं मेट्रो ट्रेन के अंदर 24 सीसीटीवी कैमरे पूरे मेट्रो सिस्टम के हर कोने पर सुरक्षा नजर बनाए रखते हैं।