Friday , December 27 2024

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज : कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज की ओर से सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सेफ्टी मैनेजर (ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ) पंकज शर्मा एवं सैय्यद अतिशाम (रोड सेफ्टी कॉर्डिनेटर, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉ. जीसी पाठक ने आमंत्रित ट्रेनर्स को फूलों का गुलदस्ता देकर की। इस मौके पर संस्थान की उप प्राचार्या डॉक्टर ऋचा दुबे एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, यातायात चिन्ह आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस कार्यशाला का आयोजन  कॉमर्स विभाग की सहायक  प्राध्यापक रश्मि पांडे के नेतृत्व में किया गया।