Monday , December 9 2024

संगोष्ठी में हिंदी भाषा के महत्व पर डाला प्रकाश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी गौरव गान का आयोजन अपराजिता जज्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट प्लेटफार्म पर किया गया। इस आभासी संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद स्वधा रवींद्र उत्कर्षिता ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अपराजिता समूह की विभिन्न महिला सदस्यों ने नवोदय साहित्यकार के रूप में अपनी सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की। जिनमें अपर्णा सक्सेना, अमित हजिला, पूजा सक्सेना, संध्या श्रीवास्तव, मिठू राय, नोहर वर्मा सम्मिलित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने किया। आभासी पटल पर अपराजिता समूह की कार्य समिति तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव (सचिव अपराजिता) ने किया। प्रो. सीमा सरकार ने अतिथि स्वागत और परिचय दिया। समूह की संरक्षिका अंजलि सक्सेना ने आशीर्वचन प्रस्तुत किया। बरखा सिंह ने हिंदी भाषा के उत्पत्ति पर प्रकाश डाला।