बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अग्रवाल सभा, बलरामपुर के कार्यकारिणी की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 15 अक्टूबर 2023 को अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले समारोह के कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय की गई।
इसकी जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के जन सम्पर्क अधिकारी सौम्य अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती से सम्बंधित समस्त कार्यक्रम इस वर्ष 8 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर 2023 तक पूरे एक सप्ताह समारोह पूर्वक तथा धूमधाम से आयोजित किए जाएंगे। जिसमें हवन पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ साथ विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं 15 अक्टूबर को अपराह्न 11 बजे से श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर के मुख्य द्वार पर आम जनमानस हेतु विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह का समापन अध्यक्ष निष्काम गुप्ता के आर्शीवचन, पुरस्कार वितरण तथा सहभोज के पश्चात किया जाएगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal