Sunday , October 13 2024

SR GROUP : उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में स्टूडेंट्स को दी ये जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उद्यमिता दिवस के अंतर्गत चल रहे पखवाड़े के तहत शनिवार को स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि/ मुख्य वक्ता स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय सह समन्वयक डॉ. राजीव कुमार मौजूद रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी पवन सिंह चौहान ने की। डॉ. राजीव कुमार ने बच्चों को उद्यमिता एवं स्वावलंबन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कई स्वदेशी कंपनियों का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे आज हमारी पूर्ण स्वदेशी कंपनियां बहुराष्ट्रीय कंपनियों को टक्कर दे रही हैं। उन्होंने रोजगार लेने के बजाय रोजगार देने वाला बनने का मंत्र भी बच्चों को दिया।

एमएलसी पवन सिंह चौहान ने बच्चों को उद्यमिता के बारे में बताते हुए अपनी कहानी का भी उल्लेख किया कि कैसे उन्होंने 16 व्यवसाय किये और आज इस मुकाम पर हैं। इस मौके पर स्वागत एवं प्रस्तावना प्रांत समन्वयक अमित सिंह द्वारा की गई। जिला समन्वयक डॉ. अनिल शुक्ला ने मंच संचालन किया। इस मौके पर एसआर इंटरनेशनल स्कूल की कार्यकारी निदेशिका मोनिका तिवारी, डॉ. अविनाश सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख किशन सिंह और डॉ. संजय उपाध्याय, अभिषेक सिंह, छात्र, उद्यमी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।