Saturday , October 5 2024

रंगीलो सावन में महिलाओं ने मचाया धमाल, हेमलता निर्मल बनी तीज क्वीन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यमुना अपार्टमेंट की महिलाओं ने हरियाली तीज ‘रंगीलो सावन’ का आयोजन किया। इसमें महिलाओं ने स्वागत गीत के साथ कजरी भी गायी। सावन के गीतों के साथ सोलो और ग्रुप नृत्य से महिलाओं ने धमाल मचाया। सबसे आकर्षक का केंद्र तीज क्वीन कंपटीशन था। जिसमें तीज क्वीन का अवार्ड हेमलता निर्मल ने जीता जबकि रनर अप ममता यादव रही। तीन गेम्स में अलग-अलग विजेता हेमलता, रिचा, मयूरी, सुमन पांडेय रहीं।

तीज के इस रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन में नीतू राय नीलम मिश्रा और सीमा चौधरी ने अहम भूमिका निभाई। एंकरिंग प्रीति ललन ने किया। कार्यक्रम में नीलम, नीतू, सीमा, सुमन पांडे, हेमलता, मंजुला, सपना, रिंकी, रश्मि, गुंजा, गोल्डी, लकी, शालिनी, वीना, रिचा, अमिता, शम्पा, तृप्ति, प्रीति, मयूरी, वंदना, पूनम, ममता, अनुप्रिया, पूनम सिंह उपस्थित रहीं।