लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाई बहन के सौहार्द व प्रेम के प्रतीक, पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के पावन पर्व से एक सप्ताह पूर्व एसआर ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब में रक्षा रथ का आगमन हुआ। एसआर परिवार द्वारा मातृभूमि की रक्षा में लगे हुए वीर जवानों को ‘राखियाँ’ भेंट की गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा देश की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले वीर जवानों को स्वनिर्मित ‘राखी’ भेजी गई व धन्यवाद ज्ञापित किया गया और ‘जय हिन्द’ के नारे लगाये गए।

उक्त अवसर पर एसआर ग्लोबल स्कूल की वाईस चेयरपर्सन निर्मला सिंह चौहान ने माँ भारती की सेवा में अनवरत अपना सब कुछ अर्पण करने वाले जांबाज जवानों के लिए शुभकामना सन्देश दिया। रक्षा रथ की अगवानी विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्र कुमार ओझा ने की। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव, अकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह व प्रशासनिक अधिकारी सीमा सिंह उपस्थित रहीं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal