Friday , December 27 2024

एसआर ग्लोबल स्कूल : ध्वजारोहण संग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी देशभक्ति की झलख

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एसआर ग्लोबल स्कूल में ध्वजारोहण के साथ ही छात्रों नें राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एयरफोर्स के विंग कमांडर रोहित पठानिया, अति विशिष्ट अतिथि विंग कमांडर सुरभि कपूर व विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आशीष चौहान मौजूद रहे।

संस्थान के चेयरमैन व एमएलसी पवन सिंह चौहान ने अतिथियों संग ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज़ादी हमारे पुरखों द्वारा दी गई वह विरासत है जिसे हम सबको संभाल कर रखना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीके ओझा ने कहा कि आज़ादी किसी एक व्यक्ति की देन नही अपितु इसमें बूढ़े, बच्चे, नौजवान, महिला, कवि, लेखक, संगीतकार सभी का बराबर योगदान है। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल शालिनी श्रीवास्तव, एकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह व एडमिन सीमा सिंह सहित विद्यालय के सभी टीचर्स, स्टाफ उपस्थित रहे।