Friday , January 10 2025

पौधरोपण के साथ ही उसकी देखभाल भी जरूरी – बिंदू बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। निरालानगर स्थित अटल पार्क में आसरा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राधा सखी दरबार की अध्यक्ष व समाजसेविका बिन्दु बोरा ने पौधारोपण कर संकल्प दिलाया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य रोपण करने के साथ ही उसका संरक्षण भी करें।

फाउंडेशन अध्यक्ष प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आसरा वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा हर क्षेत्र में पौधारोपण के लिए पौधों का वितरण किया जा रहा है।कार्यक्रम में फाउंडेशन अध्यक्ष प्रियंक गुप्ता, सचिव अनुराग साहू, समाजसेवी सतीश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुदर्शन कटियार, लव अग्रवाल, राजू साहू, संदीप वर्मा, मनोज सिंह पुजारी बाबा उपस्थित रहे।