Wednesday , January 22 2025

UPMRC : सीपी सिंह ने संभाला निदेशक, वर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर पद का कार्यभार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. में निदेशक (वर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर) के पद पर नियुक्त हुए चंद्र पाल सिंह ने बुधवार को लखनऊ स्थिति प्रशासनिक भवन में कार्यभार संभाला। चंद्र पाल सिंह पिछले 17 साल से दिल्ली मेट्रो में सिविल के विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक जिम्मेदारियों को संभालते आए हैं। इससे पहले सीपी सिंह डीएमआरसी में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के पद पर सेवाएं प्रदान कर रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान नोएडा–ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने 1 महीने में 200 यू-गर्डर लॉन्च करने का 2 बार रिकॉर्ड बनाया। इस 30 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर तेजी से हुए निर्माण कार्य के लिए लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज हुआ। सीपी सिंह सन् 2005 में उप प्रमुख अभियंता के पद पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े। इन 17 सालों में कुल 60 किलोमीटर पर बने 42 उपरिगामी मेट्रो स्टेशनों के निर्माण में इनकी अहम भूमिका रही है। इन्होंने 2 किलोमीटर लंबे भूमिगत सेक्शन की दोनों टनल एवं 1 मेट्रो स्टेशन को सफलतापूर्वक अपनी देख-रेख में निर्मित कराया। मेट्रो निर्माण के लंबे अनुभव में इन्होंने 2 डिपो- ग्रेटर नोएडा – एन.जी.एन लाइन एवं बादली- लाइन-2 के निर्माण कार्य में भी अपना विशिष्ट योगदान अदा किया। 

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने सीपी सिंह को यूपीएमआरसी के निदेशक (वर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर) का कार्यभार संभालने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनका मेट्रो के सिविल कार्य में लंबा अनुभव यूपीएमआरसी के अंतर्गत चल रही विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण में सहायक भूमिका अदा करेगा। वर्तमान में यूपीएमआरसी में चल रही कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण कार्य में सीपी सिंह का लंबा अनुभव लाभकारी साबित होगा।