Friday , January 10 2025

वागा हॉस्पिटल : सोशल वेलफेयर अवार्ड से सम्मानित हुए टेक्नीशियन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित वागा हॉस्पिटल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में 50 सीटी स्कैन टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन को सोशल वेलफेयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा एमएलसी व एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहाकि टेक्नीशियन की रिपोर्ट किसी भी मरीज के लिए जीवन मरण का प्रश्न हो सकती है। यदि रिपोर्ट में जरा सी भी त्रुटि होती है तो जिस दिशा में उपचार होना चाहिए उस दिशा में उपचार संभव नहीं होगा। इसलिए आप की प्राथमिक जिम्मेदारी बनती है की रिपोर्ट सर्वथा सही होनी चाहिए।

डा. वैभव सिंह ने कहाकि कोविड के समय में हम सब लोगों ने जितने सीटी स्कैन और एक्स-रे किए हैं इतने तो पूरे जीवन में कर पाना किसी भी टेक्नीशियन के लिए संभव नहीं होगा। क्योंकि हम लोगों ने पीड़ितों की जान बचाने हेतु अपना सर्वस्व दांव पर लगाया हुआ था। उन्होंने सभी टेक्नीशियन को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. पल्लवी चौहान (निदेशक, वागा हॉस्पिटल) ने कहाकि रेडियोलॉजी, सीटी स्कैन, एक्सरे, यह वह प्राथमिक जांच है जिससे मरीज के रोग के उपचार की दिशा तय होती है। विशेषज्ञ की दी हुई रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर्स तय करते हैं कि उपचार क्या होना चाहिए। आपके अनुभव पर उपचार सही या गलत होना संभव है तो प्राणों की रक्षा में आपका योगदान अतुलनीय है।