लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के पूर्व प्रबंध निदेशक और वर्तमान में जर्मनी की राष्ट्रीय रेल कंपनी डीबी आरआरटीएस इंडिया (डायचे बान) के मुख्य कार्यकारी अधिकार कुमार केशव को रेल एनालिसिस द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार मेट्रो ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने के लिए दिया गया।
कुमार केशव ने 2014 में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला था, जो कि निःसंदेह एक बड़ी जिम्मेदारी थी। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को निर्धारित समय-सीमा से 36 दिन पहले ही पूरा करने के बाद यूपीएमआरसी ने कुमार केशव के कुशल नेतृत्व में कानपुर में कोविड-19 महामारी के बीच आईआईटी से मोतीझील तक प्राथमिक सेक्शन तक सिर्फ दो साल डेढ़ माह में यात्री सेवाओं का परिचालन शुरू कर इतिहास रचा।