लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक पीआर राजगोपाल ने सोमवार को राष्ट्रीय बैंकिंग समूह, उत्तर प्रदेश और लखनऊ अंचल का दौरा किया। उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक नितिन देशपांडे भी थे। इस दौरान राष्ट्रीय बैंकिंग समूह, उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक विश्वजीत मिश्र, आर्यावर्त बैंक के चेयरमैन संतोष एस और लखनऊ अंचल के आंचलिक प्रबन्धक मनोज श्रीवास्तवा सहित बैंक के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पीआर राजगोपाल ने वीडियो कान्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से एनबीजी यूपी के शाखा प्रमुखों सहित 500 से अधिक स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया है। उन्होंने उन्हें प्रेरित किया और प्राथमिकताओं से अवगत कराया।
भारत सरकार, वित्तीय सेवा विभाग, के निर्देशानुसार, अग्रणी बैंक के रूप में ‘बैंक ऑफ इंडिया’ ने बैंक के कार्यपालक निदेशक पी.आर. राजगोपाल की उपस्थिति में उर्दू अकादमी में ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। आउटरीच का उद्देश्य ग्राहकों तक बैंक की विभिन्न ऋण सुविधाओं को निर्बाध तरीके से पहुंचाना था, जिससे उन्हें और अधिक बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान की जा सके। श्री राजगोपाल ने भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की और ग्राहकों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि बैंक अपने आईटी सिस्टम को मजबूत कर रहा है ताकि हम उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान कर सकें। मुख्य महाप्रबंधक नितिन देशपांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जीडीपी 17-19 प्रतिशत की दर से विकास कर रही है। इसलिए यहां हमारे बैंक के पास अच्छे ग्राहक आधार के साथ ऋण में वृद्धि का बड़ा अवसर है। महाप्रबंधक विश्वजीत मिश्रा ने बैंक की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और बीमा योजनाओं के कार्यान्वयन और बैंक द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। मनोज श्रीवास्तव (आंचलिक प्रबन्धक, लखनऊ अंचल) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में बैंक के विभिन्न कार्यालयों, शाखाओं के शाखा प्रबंधक, अधिकारी उपस्थित थे।