Thursday , January 9 2025

रोट्रेक्ट की नई टीम के पदग्रहण संग दो दिवसीय अभ्यारम्भ का आगाज

नए सत्र में होंगे 12 प्रशिक्षण कार्यक्रम

लखनऊ। युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय अभ्यारंभ का शनिवार को आगाज हो गया। गोमतीनगर के निजी होटल में आयोजित 40वें रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट असेंबली रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट RID 3120 के पहले दिन शनिवार को विभिन्न आयोजन हुए। रोटरी क्लब की अनुशांगिक ईकाई के इस कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील बंसल ने किया। युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि रोट्रैक्ट सीखने की बहुत अच्छी जगह है। इस नए सत्र में रोट्रेक्ट 12 प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा।

समारोह में नवनिर्वाचित रोट्रेक्ट अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने निवर्तमान अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव से पूरी टीम के साथ पद ग्रहण किया। आयोजन अध्यक्ष माही भान और एनीमा बेसनेट, अर्श, वैष्णवी, वत्सला, सताक्षी, गरिमा और उत्सव के संयोजन में हो रहे समारोह में प्रेमप्रकाश और वैष्णवी के मंच संचालन में सर्वप्रथम स्वयं का विकास मार्ग विषय पर पंडित रविशंकर ने युवा संस्कारों को लेकर खासतौर पर अनुशासन और व्यक्तित्व विकास पर बातचीत की। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इमर्जिंग टेक्नालॉजी पर युवा ड्रोन एक्सपर्ट मिलिंद राज ने ड्रोन चलाकर उसके विभिन्न उपयोग समझाए। युवाओं की जिज्ञासा शांत करते हुए सुनील बंसल और विशिष्ट अतिथियों रंजित सिंह, केके श्रीवास्तव और नीलेश भुवालक ने सभी युवा प्रतिभागियों की उन्नति की कामना की। अंत में सलाहकार भर्ती गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। समारोह के दूसरे दिन रविवार को बीते सत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा सम्मानित होंगे।