Saturday , July 27 2024

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हुई समीक्षा

 

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक भी आयोजित

लखनऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, कायाकल्प योजना सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) में रिसेप्शन एरिया और वेटिंग एरिया को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएचसी पर साफ सफाई दुरुस्त  रखने और जगह का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि सभी सीएचसी पर पुराने समान और दस्तावेजों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम), ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, एमसीटीएस ऑपरेटर का स्थानांतरण कर दिया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अपनी नवीन तैनाती स्थान पर उपस्थित होकर कार्य करना सुनिश्चित करें। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने कहाकि अन्य संबंधित विभाग अपने-अपने माइक्रोप्लान स्वास्थ्य विभाग को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

वहीं ग्रामीण सीएचसी इटौंजा, माल व मलिहाबाद को परिवार कल्याण कार्यक्रम और ग्रामीण सीएचसी बक्शी का तालाब व शहरी सीएचसी सिल्वर जुबली की चिकित्सा अधीक्षक को गुणवत्तापूरक स्वास्थ्य परक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हिमांशु गुप्ता, सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनील कुमार रावत, आरसीएच के नोडल अधिकारी डा. आरवी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एपी सिंह, डा. निशांत निर्वाण, डा. केडी मिश्रा, डॉ. संदीप सिंह, डा. विनय मिश्र, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, पीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक सुधीर वर्मा, सभी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक, अन्य विभागों के प्रतिनिधि, सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, पाथ, फैमिली हेल्थ इंडिया, यूपीटीएसयू और यूएनडीपी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।