मछुआरों के हितों का होगा संरक्षण : डा. नीरज बोरा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा के हस्तक्षेप के बाद लखनऊ की परिधि में गोमती नदी में मछली मारने के लिए होने वाली नीलामी को फिलहाल रोक दिया गया है। मत्स्य विभाग द्वारा गोमती नदी में खदरा पक्के पुल से आईआईएम पुल, रैथा से सरौरा और जमखनवा से सुलतानपुर तक अगले एक वर्ष के लिए मत्स्य आखेट हेतु नीलामी हेतु शुक्रवार की तिथि नियत थी।
गुरुवार को विधायक के आवास पर जुटे सैकड़ों मछुआरों और मत्स्य विभाग के अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद यह निर्णय हुआ कि मछुआरों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही अगले कदम उठाये जायेंगे।

विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में जुटे मछुआरों के प्रतिनिधिमण्डल से कई दौर की बातचीत हुई। इसके पूर्व विभागीय अधिकारियों व जिलाधिकारी लखनऊ ने नीलामी को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया है।
मछुआरा मण्डल के प्रतिनिधि मनोहर व मन्ना ने मछुआरों के सामने बड़ा संकट उत्पन्न होने की आशंका जताते हुए हजारों मछुआरों के हित में निर्णय लेने हेतु विधायक डा. बोरा के पाले में गेंद डाल दी। विधायक ने कहा कि हर हाल में लखनऊ के मछुआरों के हितों का संरक्षण किया जायेगा। वार्ता के दौरान मत्स्य विभाग की उपनिदेशक डा. सृष्टि यादव, नोडल अधिकारी प्रदीप शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।