सीतापुर। मंदाकिनी पुनर्जीवित अभियान के अन्तर्गत बुधवार को 24 तालाबों के जीर्णोद्धार का शुभारम्भ ग्राम पंचायत मुड़ियारा के 55 बीगह के तालाब की खुदाई से किया गया। यह नदी सीतापुर के तहसील मिश्रिख (नैमिषारण्य) क्षेत्र में आती है। इस नदी के जलागम क्षेत्र में 24 ग्राम सभा आती है। अभियान के प्रथम चरण में 10 ग्राम पंचायतों के 24 तालाबों की खुदाई जन सहयोग से कराई जायेगी।जिसका शुभारंभ भाजपा एमएलसी सिंह चौहान ने पूजा अर्चना से किया। इस मौके पर जिला प्रशासन से उपायुक्त ग्राम रोजगार सुशील कुमार, सहायक सम्भागीय वरिष्ठ अधिकारी उदित नारायण पाण्डेय, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी राजित राम वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी महोली आरके यादव, उपजिलाधिकारी मिश्रिख, खण्ड विकास अधिकारी मिश्रिख, लोकभारती जनपद संयोजक कमलेश सिंह एवं ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal