Sunday , January 19 2025

छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। पुलिस उपायुक्त रईस अख्तर के निर्देशन में लखनऊ महिला पॉलिटेक्निक, फैजाबाद रोड में छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर प्रशिक्षक मौजूद हीरोमोटोकॉर्प लिमिटेड ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने गुड सेमेरिटन और गोल्डन ऑवर के बारे में जागरूक किया। स्कूटर पर डेमो भी दिया गया। कार्यक्रम में फिजिक्स लेक्चरर डॉ. कल्पना व छात्राओं ने भाग लिया। साथ में सन मोटर डीलरशिप से शिव त्रिवेदी व उनकी टीम भी उपस्थित रही।