लखनऊ। यूको बैंक, लखनऊ अंचल द्वारा ‘एमएसएमई ग्राहक संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया। एसएमई हब द्वारा संचालित इस संगोष्ठी में विभिन्न उद्यमियों एवं मौजूदा ग्राहकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मनीष कुमार (महाप्रबंधक, प्रधान कार्यालय, कोलकाता) द्वारा किया गया। एसएमई हब के प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक पूर्वाशीष चक्रवोर्ती ने अपने स्वागत संदेश में कहा कि विकास की उत्तरोत्तर धारा में तेजी के साथ नये-नये उद्यमों के माध्यम से लखनऊ आगे बढ़ रहा है। ऐसे में यूको बैंक विभिन्न ऋण सुविधाओं एवं अन्य उत्पादों के माध्यम से सेवा देने को तत्पर है।
यूको बैंक लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख चिन्मय कुमार साहू ने कहा कि यूको बैंक एक निर्दिष्ट टर्न अराउंड टाइम के भीतर सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगा। इज ऑफ बिजनेस के बारे में बताते हुए उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं को उपस्थित उद्यमियों एवं ग्राहकों से साझा किया, साथ ही उनकी विकास यात्रा में यूको बैंक की समुचित भागीदारी का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन करते हुए उप अंचल प्रमुख मिलन दुबे ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal