Friday , January 10 2025

पर्यावरण वीरों का हुआ सम्मान

आईटीबीपी महानिरीक्षक श्याम मेहरोत्रा भी बने मुहिम का हिस्सा

लखनऊ। विगत एक माह में भारत सरकार के “मिशन लाइफ” के अंतर्गत विभिन्न क्रिया-कलापों, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को घोषित कर सम्मानित किया जाना है। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, चिड़ियाघर लखनऊ के सभागार में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, पूर्वी फ्रंटियर के श्याम मेहरोत्रा (महानिरीक्षक) बतौर अतिथि सम्मिलित हुए।

इस अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ 13 मई को वृक्षारोपण मैराथन के अंतर्गत शहर के विभिन्न ग्रुप हाउसिंग परियोजना स्थलों में पौधों का रोपण करके किया गया। इसी अभियान के अनुक्रम में दूसरे चरण में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले “बड़ा मंगल” में आयोजित भंडारों बेतरतीब ढंग से एकत्रित होने वाले कचरे की समस्या को संज्ञान में लेते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने स्वच्छता अभियान के तहत न केवल सफाई अभियान चलाया, वरन भंडारे में आए श्रद्धालुओं को “मिशन लाइफ” के उद्देश्य के बारे में अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। मंत्रालय की ठोस पहल में इस अभियान का प्रचार शहर के नौजवान, बुजुर्गों तक ही सीमित न करते हुए बच्चों को भी शामिल किया गया। 22 से 26 मई तक “समर कैंप में चित्रकला प्रतियोगिता, अपशिष्ट सामग्रियों के उपयोग से गमले बनाने की प्रतियोगिता, स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने हमारी धरती माँ, हमारी प्रकृति पर पड़ रहे दुष्प्रभावों एवं इसके शमन पर चित्रकला के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। मंत्रालय ने शहर की चिंहित सब्जी मंडियों को प्रदूषण रहित एवं प्लास्टिक मुक्त मॉडल सब्जी मंडी के रूप में विकसित करने हेतु लखनऊ जिला प्रशासन एवं नगर निगम लखनऊ से सामंजस्य स्थापित कर सब्जी विक्रेताओं को सड़ी गली सब्जियों का सही तरह से एकत्रीकरण एवं पृथक्करण करने हेतु जागरूक करते हुए उन्हें दो अलग-अलग तरह के कूड़ेदान, जूट के झोले, मिट्टी से बने पानी की बोतलें प्रदान कराईं। मंत्रालय ने इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहों पर जलसंरक्षण, प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं रि-यूज़, रिसाइकिल, रिड्यूस (3 आर) इत्यादि से संबंधित बैनर लगाकर संपूर्ण जन-मानस में जागरूकता फैलाई।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत किए गए क्रियाकलापों का समापन लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के सभागार में किया गया। समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद आजम जैदी (सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी) ने पर्यावरण के संरक्षण के महत्व एवं इससे संबंधित उपायों के बारे में सुझाया। मंत्रालय के उप वन महानिदेशक, डॉ. विवेक सक्सेना ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल पौधों को रोपित करने मात्र तक सीमित नहीं होना चाहिए अपितु पौधों की परिपक्वता तक उनका रखरखाव अति आवश्यक है। समापन समारोह में आईटीबीपी से श्याम मेहरोत्रा (महानिरीक्षक), डॉ. आरके सिंह (सेवानिवृत्त क्षेत्रीय निदेशक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ एवं तकनीकी सलाहकार उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के द्वारा प्लास्टिक के घातक परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए रि-यूज़, रिसाइकिल, रिड्यूस (3 आर) के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में आईटीबीपी, पीआईबी, नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के निदेशक एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित थे।

समापन समारोह में मिशन लाइफ के अंतर्गत मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त रूप से डॉ. प्रीति त्रिपाठी द्वारा विवरण दिया गया एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही लखनऊ नगर निगम में चिंहित सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। डॉ. प्राची गंगवार (उप महानिरीक्षक) ने अपनी बातचीत के माध्यम से हमें पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभाने एवं इनवायरमेंटल पुलिसिंग के महत्व पर जागरूक किया। कार्यक्रम में मंत्रालय के डॉ. अमित कुमार गुप्ता, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रणय मिश्रा सहायक वन महानिरीक्षक ने भी विचार प्रस्तुत किए। अंत में डॉ. सत्या (वरिष्ठ वैज्ञानिक) द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया।