लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय ऑर्थोपेडिक अस्थि एवं जोड़ सप्ताह (3 से 10 अगस्त) के अवसर पर बुधवार को लखनऊ रोटरी क्लब ने शाल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से विशेष ऑर्थोपेडिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। अहमदाबाद के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने विस्तृत जाँच और परामर्श के लिए लखनऊ का दौरा किया। ताकि लोगों को दूर जाने की आवश्यकता के बिना विशेषज्ञ देखभाल का लाभ मिल सके।
चिकित्सकों की टीम में डॉ. दीपांकर मिश्रा (एमएस ऑर्थो, एफआईजेआर – जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन), डॉ. रंजन भैज्जी पटारिया (एमएस ऑर्थो – जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं ट्रॉमा सर्जन), डॉ. वैभव अग्निहोत्री (फिजियोथेरेपिस्ट) शामिल थे।

हड्डी रोग संबंधी परामर्श के साथ-साथ, शिविर में समग्र स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क बीएमडी परीक्षण, रक्तचाप जाँच और शर्करा स्तर की जाँच भी शामिल थी।
कार्यक्रम समन्वयक एजी आरटीएन प्रवीण कुमार मित्तल, पीपी आरटीएन संगीता मित्तल, आरटीएन रजनी अग्रवाल ने बताया कि हम सभी के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मिलकर प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष आरटीएन गणेश अग्रवाल, सचिव आरटीएन विभोर अग्रवाल भी मौजूद थे।