Friday , August 15 2025

Max Hospital : सुल्तानपुर में शुरू की आधुनिक कार्डियक केयर ओपीडी सेवाएं

सुल्तानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, लखनऊ ने आज सुल्तानपुर स्थित जेपीके हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के सहयोग से अपनी कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।

इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत डॉ. अमित के. सोनी (कंसल्टेंट, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, मैक्स अस्पताल, लखनऊ) की उपस्थिति में हुई। वे अब हर महीने के दूसरे गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सुल्तानपुर में उपलब्ध रहेंगे।

ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर डॉ. अमित के. सोनी ने कहा, “सुल्तानपुर में इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य यहां के लोगों को विशेषज्ञ हृदय रोग संबंधी सेवाएं उनके घर के पास ही उपलब्ध कराना है। अब हृदय रोगी लंबी दूरी की यात्रा किए बिना प्राथमिक और फॉलोअप परामर्श प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समय पर और सुविधाजनक उपचार सुनिश्चित होगा। हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और शारीरिक गतिविधियां, धूम्रपान से बचाव, और कोलेस्ट्रॉल व ब्लड शुगर को नियंत्रित रखना बेहद आवश्यक है।”

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, लखनऊ, मरीज-केन्द्रित देखभाल, अत्याधुनिक तकनीक और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।