लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग एमकॉम के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को वैज लगाया और स्वागत गीत, गजल, गेम्स सहित मनमोहक प्रस्तुतियों से खूब तालिया बटोरी। छात्रा नूरपशा ने अपने 5 साल के अनुभव को साझा किया। प्रो. महरूख मिर्जा ने कहाकि उन्हें 3 दशक से ज्यादा पढ़ाते हो गया और हमेशा सिद्धान्त पर चलो सच्चाई की हमेशा जीत होती है। आप कभी सच्चाई से टकराना नही हमेशा आप सफल होंगे। उन्होंने कहाकि शिक्षक धर्म नही होता शिक्षक एक समुदाय होता है।
विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल ने कहाकि हम जो भी कार्य करे उसमे अपने परिवार की परवरिश अवश्य होती है। समारोह में मिस्टर फेयरवेल शिवम मौर्य व मिस फेयरवेल सदफ अंसारी को चुना गया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के शिक्षक डॉ. मनीष कुमार, डॉ. ज़ैबुन निशा, डॉ. आफरीन फातिमा और शोध छात्रा मारिया विन्थ सिराज भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शिवम व सरिया फ़ारूक़ी और धन्यवाद ज्ञापन सुरभि त्रिपाठी ने किया।