Sunday , January 19 2025

भाषा विश्वविद्यालय और एक्सपेरिओम बायोटेक के मध्य हुआ एमओयू

लखनऊ। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनबी सिंह के निर्देशन में और एक्सपेरिओम बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एमओयू स्थापित किया गया। यह एमओयू विश्वविद्यालय की विज्ञान विषयों में शोध एवं प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया गया। इसमे अभियांत्रिकी के विषयों में भी काम किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. भावना मिश्रा (परीक्षा नियंत्रक) और एक्सपेरिओम की ओर से डॉ. दिव्या गुप्ता ने यह एमओयू साइन किया। इसकी पहल एमओयू के नोडल अधिकारी डॉ. नीरज शुक्ल ने की। इस मौके पर उप कुलसचिव प्रेम शंकर, डॉ. ममता शुक्ला, मिस नूतन सिंह इत्यादि मौजूद थे। इस एमओयू की समन्वयक विश्वविद्यालय से डॉ. ममता शुक्ला और एक्सपेरिओम से नूतन सिंह बनाई गई हैं।