लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तगर्त राजकीय आईटीआई, अलीगंज में सोमवार को आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिस/रोजगार मेले में 20 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसका उद्घाटन आरएन त्रिपाठी (नोडल प्रधानाचार्य) एवं शिवानी पंकज (उप प्रधानाचार्य) ने किया। ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एमए खाँ ने बताया कि शिशिक्षु, रोजगार मेले में 20 कम्पनियों द्वारा 293 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। जिन्हे प्रतिमाह रू. 7700 से 20000 भुगतान के साथ ही कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी। चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को संस्थान में आयोजित होने वाले रोजगार दिवस में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए एसपी निगम, निर्भय कुमार सिंह, कामराज वर्मा, कार्यदेशक के विशेष सहयोग के लिए श्री खाँ ने धन्यवाद दिया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal