लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अत्यंत महत्वपूर्ण स्टेशन वाराणसी जं. (कैंट) की आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्ता के कारण प्रतिदिन इस स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों द्वारा असंख्य यात्रियों, श्रृद्धालुओं और पर्यटकों का वाराणसी आवागमन होता है। आने वाले यात्रियों को उच्चकोटि की यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने और यात्रियों की सुगम, संरक्षित और सुरक्षित यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए इस स्टेशन के कायाकल्प के लिए विकास कार्य एवं रेल परियोजनाएं वर्तमान समय में प्रगति पर हैं।


इन समस्त विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी जं.(कैंट) स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन एवं परिसर का अवलोकन करते हुए न्यू सीडीओ कॉम्प्लेक्स, द्वितीय प्रवेश द्वार एवं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही निर्माणाधीन रिले रूम व न्यू पॉवर केबिन के कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की।


वाराणसी जं. के यार्ड रिमॉडलिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने इन कार्यों को निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के समस्त मानकों के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने संरक्षा संबंधी कार्यालयों पर पहुंचकर वहाँ की कार्यप्रणाली से अवगत होते हुए समयबद्ध एवं संरक्षित रेल परिचालन की प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ वीरेन्द्र सिंह यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी लालजी चौधरी सहित अन्य शाखा अधिकारी व स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal