Tuesday , January 7 2025

प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी नगर पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश

लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी नगर के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का संकल्प लिया। नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में लखनऊ जिले में यह आंदोलन विस्तृत स्वरूप ले चुका है। वहीं अभियान के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान लगातार इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 

गौरतलब है कि लखनऊ जिले के स्कूल कॉलेजों में प्रतिदिन नशामुक्त संकल्प सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी नगर पहुंच गए। अभिषेक ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम बताए। सभी को अपनी दोस्ती नशामुक्त रखने व अपना परिवार नशामुक्त परिवार बनाने की अपील की। साथ ही, सभी बच्चों व अध्यापकों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। संकल्प सभा में नशामुक्त सेनानी दिलीप शुक्ला ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने के तमाम उपाय बताए। जिला प्रभारी की तरफ से सभी शिक्षकों को अभियान का पटका पहनाकर सम्मानित किया। सभी बच्चों को अभियान के लालपत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम में नशामुक्त सेनानी दिलीप शुक्ला एवं अनुपम शुक्ला का अहम योगदान रहा।