Sunday , January 19 2025

इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन युवा इकाई का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन 14 मार्च से

लखनऊ। प्रदेश कार्यालय में युवाओं की राजनैतिक भागीदारी एवम जागरूकता प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन 14, 15 मार्च को वृंदावन में आयोजित किया जाएगा। ये जानकारी प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने दी।

प्रदेश युवा अध्यक्ष अमित वैश्य ने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद हेमा मालिनी, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी, कपिल देव अग्रवाल, राकेश राठौर गुरु, विधायक रमेश जयसवाल, संजीव अग्रवाल, अनुपमा जयसवाल, श्रीकांत शर्मा को आमंत्रित किया गया है।

लखनऊ महानगर युवा अध्यक्ष अनुराग साहू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 14 मार्च को प्रात स्वागत, दीप प्रज्जवलन, अतिथियों का संबोधन, अपराहन में नगर भ्रमण, छप्पन भोग, भजन संध्या भजन गायक गजेन्द्र सिंह महाकाल, 15 मार्च को युवाओं की राजनैतिक भागीदारी एवम जागरूकता सत्र पर चर्चा करके समापन होगा।