Saturday , July 27 2024

पूर्व डिप्टी सीएम ने किया मुनाल महोत्सव का शुभारंभ

लखनऊ। गोविंद बल्लभ पंत स्मृति उपवन गोमती तट पर आयोजित पांच दिवसीय मुनाल महोत्सव का भव्य एवं रंगारंग आगाज बुधवार शाम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुनाल के मुख्य संयोजक विक्रम बिष्ट ने मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा सहित उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों कुर्मांचल रामलीला समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह अधिकारी, राधा बिष्ट (कवियत्री), शिखा पटेल, राजेश गब्बर (निवर्तमान पार्षद पेपर मिल कॉलोनी), प्रमोद राजन (निवर्तमान पार्षद) का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। वरिष्ठ संयोजक मोहन सिंह बिष्ट ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तराखंडी समाज एकजुट होकर अपने कार्यक्रम कराए तो बहुत अच्छा है। अगर ऐसा संभव नहीं है तो वर्ष भर भी पर्वतीय सांस्कृतिक आयोजन अगर विभिन्न संस्थाएं कराती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है इससे पर्वतीय संस्कृति का और अधिक से अधिक प्रचार होगा। पर्वतीय संस्कृति को उन्होंने देव संस्कृति की संज्ञा दी। इस मौके पर आकांक्षा आनंद, केएस चुफाल, विपिन बिष्ट, प्रशांत शील शर्मा, आशा सिंह, लवली घिल्डियाल, आशुतोष घिल्डियाल, मेनका श्रीवास्तव, रिचा जोशी, लाल सिंह बिष्ट, आशू नौटियाल, प्रेम सिंह बिष्ट, कमलेश्वर ग्वाड़ी, रजनीश डोबरियाल, हर्षिता बिष्ट सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।