Thursday , December 5 2024

फास्ट्रैक ने लाॅन्च किया MIXMATCHED पेयर वाॅच कलेक्शन

एजेंसी। वैलेंटाईन डे के मौके पर आकर्षक एवं शानदार एक्सेसरीज़ के लिए प्रसिद्ध यूथ ब्राण्ड फास्ट्रैक ने अपना पहला पेयर वाॅच कलेक्शन ‘मिक्समैच्ड’ लांच किया है।इन घड़ियों की सैकण्ड की सूई पर हार्ट और हार्टबीट एलीमेन्ट दिया गया है जो आपके और आपके साथी के बीच के बेजोड़ रिश्ते की याद दिलाएगा।

मिक्समैच्ड रेंज की सभी घड़ियों में वैलेंटाईन डे की थीम साफ झलकती है और खास बात यह है कि ये घड़ियां कलेक्टिबल बाॅक्स में आती हैं। ये घड़ियां कई शानदार रंगों जैसे डैज़लिंग गोल्ड, रिच ग्रे, क्लासिक पिंक और एलीगेंट ब्लू में रु. 3995 की किफ़ायती कीमत पर उपलब्ध है। इन्हें सभी फास्ट्रैक स्टोर्स, टाइटन वर्ल्ड स्टोर्स और बड़े फोर्मेट के स्टोर्स, ऑथराइज्ड डीलर्स एवं सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है।