Wednesday , January 28 2026

जियोहॉटस्टार पर रोमांटिक ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ का प्रीमियर

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित रोमांटिक ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ का प्रीमियर 27 जनवरी, 2026 से जियोहॉटस्टार पर हो गया है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही नसीरुद्दीन शाह, नताशा रस्तोगी, जया भट्टाचार्य, शारिब हाशमी, ज़ैन खान दुर्रानी, फैसल राशिद जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे और इसका निर्देशन विभु पुरी ने किया है।

‘गुस्ताख इश्क’ एक भावनात्मक प्रेम कहानी है, जो उन जज़्बातों को दिखाती है जिन्हें अक्सर कहा नहीं जाता। यह फिल्म प्यार के उस रूप को सामने लाती है, जिसमें तड़प, संवेदनशीलता और खामोशी से किया गया विद्रोह शामिल है। एक ऐसी कहानी जो जितनी नाज़ुक है, उतनी ही गहरी और असरदार भी है।

मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा द्वारा निर्मित फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ 1998 के दौर की कहानी है, जो पुरानी दिल्ली और मालेरकोटला की गलियों में बसती है। यह फिल्म पप्पन नाम के एक व्यक्ति की ज़िंदगी पर आधारित है, जो कला के ज़रिये अपने जीवन का अर्थ तलाश रहा है। उसकी ज़िंदगी तब नया मोड़ लेती है, जब उसकी मुलाकात एक अकेले रहने वाले कवि और उनकी आज़ाद सोच वाली बेटी से होती है। कविता, गुरु-शिष्य का रिश्ता और दबे हुए जज़्बात मिलकर इस कहानी को आकार देते हैं। ‘गुस्ताख इश्क’ प्यार, धैर्य और उन छोटे-छोटे फैसलों की बात करती है, जो बिना शोर किए हमें धीरे-धीरे एक बेहतर इंसान बना देते हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए मनीष मल्होत्रा ने कहा, “गुस्ताख इश्क’ एक ऐसी सदाबहार प्रेम कहानी है, जो प्यार को कविता की तरह खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले अंदाज़ में पेश करती है। हमारी पूरी टीम ने मिलकर एक ऐसी फिल्म बनाई है जो देखने में भी शानदार है और भावनाओं से भी भरपूर है। फातिमा सना शेख, विजय वर्मा और नसीरुद्दीन शाह जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा। क्योंकि हर कलाकार ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी और गहराई से निभाया है। यह कहानी फिल्म खत्म होने के बाद भी दर्शकों के दिल और दिमाग में बनी रहेगी। मुझे खुशी है कि अब दर्शक इस खूबसूरत सिनेमा का आनंद जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे।”

फातिमा सना शेख ने कहा, “गुस्ताख इश्क’ शूटिंग खत्म होने के काफी समय बाद भी मेरे ज़ेहन में बनी रही। मुझे सबसे ज़्यादा यह बात छू गई कि मेरा किरदार इस बात से नहीं पहचाना जाता कि वह क्या कहती है, बल्कि इस बात से कि वह क्या महसूस करती है और क्या छिपा लेती है। वह अपनी शर्तों पर प्यार को जीती है, जिसमें नाज़ुकता भी है और मज़बूती भी। इस भीतर की दुनिया को निभाना मेरे लिए बेहद निजी अनुभव रहा। विभु पुरी की संवेदनशील सोच ने खामोशियों को भी आवाज़ दी, खासकर उन पलों में जहाँ महिलाओं से अक्सर चुप रहने की उम्मीद की जाती है। विजय के साथ काम करना इस फिल्म का एक खास हिस्सा रहा—वह बेहतरीन अभिनेता और शानदार सह-कलाकार हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। वहीं नसीर के साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और किसी मास्टरक्लास से कम नहीं। मनीष मल्होत्रा के निर्माता होने से फिल्म को एक गर्मजोशी और खूबसूरत भावनात्मक गहराई भी मिली।”

विजय वर्मा ने कहा, “इस फिल्म ने मुझे बिना शब्दों के प्यार को महसूस करने का मौका दिया। ‘गुस्ताख इश्क’ की असली खूबसूरती नजरों, खामोशी और अनकही भावनाओं में छिपी है। एक कलाकार के तौर पर यह अनुभव मेरे लिए बहुत खास रहा। पप्पन का किरदार अपने उसूलों और दिल की चाहत के बीच चल रही जद्दोजहद को दिखाता है, जिससे हर कोई कहीं न कहीं खुद को जोड़ पाएगा। मुझे सबसे ज़्यादा यह बात पसंद आई कि फिल्म प्यार को बहुत सलीके और ठहराव के साथ पेश करती है। जहाँ भावनाएँ शोर नहीं मचातीं, बल्कि धीरे-धीरे दिल में उतरती हैं। फिल्म को मिल रही सराहना से हमारा भरोसा और मज़बूत हुआ है और मुझे खुशी है कि अब जियोहॉटस्टार पर ज्यादा दर्शक इस कहानी को देख पाएंगे और इसकी गहराई को महसूस कर सकेंगे।”