नई दिल्ली : महाराष्ट्र के बारामती में आज सुबह हुए विमान हादसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है। नेताओं ने इसे महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा कि बारामती में हुई विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है और महाराष्ट्र के विकास, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। राष्ट्रपति ने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगतों के परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर कहा कि अजित पवार का आकस्मिक निधन अत्यंत हृदयविदारक है। वर्षों तक साथ काम करने के दौरान उनके साथ उनका गहरा संबंध रहा। उन्होंने अजित पवार को दूरदर्शी प्रशासक, विकासशील सोच वाला नेता और जन-जन से जुड़ने की अद्भुत क्षमता रखने वाला जननेता बताया।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि विमान हादसे में अजित पवार का निधन बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है। उन्होंने इसे एक ऐसे नेता की असमय क्षति बताया, जिनके सामने लंबा और प्रभावशाली राजनीतिक भविष्य था। खरगे ने पवार परिवार, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अजित पवार और उनके सहयात्रियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक की घड़ी में वह महाराष्ट्र की जनता के साथ खड़े हैं और पवार परिवार तथा प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने एक्स पर शोक जताते हुए कहा कि अजित पवार का निधन सार्वजनिक जीवन के लिए गहरी क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की कामना की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दुख व्यक्त करते हुए इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पवार परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि अजित पवार की जनसेवा और महाराष्ट्र के विकास में उनके योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक्स पर कहा कि अजित पवार का आकस्मिक निधन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उद्योगपति गौतम अदाणी ने कहा कि हाल ही में बारामती में अजित पवार के साथ हुई मुलाकात उनके प्रगतिशील दृष्टिकोण और युवाओं के भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उनके सपनों के भविष्य-तैयार महाराष्ट्र को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद अरुण गोविल और रवि किशन ने भी इस हादसे को महाराष्ट्र और देश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति बताया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal