लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल में गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का नेतृत्व महानिरीक्षक, स.सी.ब, लखनऊ रत्न संजय ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महानिरीक्षक ने ध्वजारोहण के साथ किया। जिसके पश्चात् बल की टुकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारोहण के उपरांत उत्कृष्ट सेवा, अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा एवं सराहनीय कार्य निष्पादन के लिए चयनित बलकर्मियों को महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रदत्त DG गोल्डन डिस्क एवं DG सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया गया।

महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में संविधान के मूल्यों, राष्ट्र की एकता एवं अखंडता तथा सीमाओं की सुरक्षा में सशस्त्र सीमा बल की भूमिका पर प्रकाश डाला और सभी कार्मिकों को अनुशासन, निष्ठा एवं समर्पण के साथ राष्ट्रसेवा करते रहने हेतु प्रेरित किया।

समारोह के दौरान सशस्त्र सीमा बल की पाइप बैंड टीम द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। जिसने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत सीमान्त मुख्यालय, लखनऊ में “बड़ा खाना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने सहभागिता की। यह आयोजन बल के कार्मिकों के मध्य आपसी सौहार्द, एकजुटता एवं भाईचारे की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने का माध्यम बना।समारोह का समापन देशभक्ति के उल्लास एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ हुआ।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal