Monday , January 26 2026

बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा बरकरार

सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर टूट पड़ी है। भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस देशभक्ति फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है और इसी का नतीजा है कि फिल्म ने रिलीज के महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।तीसरे दिन सबसे बड़ी कमाईसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 57.20 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया, जो अब तक का इसका सबसे बड़ा सिंगल-डे कलेक्शन है। फिल्म ने दूसरे दिन 40.59 करोड़ रुपये और पहले दिन 32.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 129.89 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।वर्ल्डवाइड भी दिखा दमकेवल भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ‘बॉर्डर 2’ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में अब तक करीब 158.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे ट्रेड एक्सपर्ट्स को आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। देशभक्ति, सनी देओल की दमदार मौजूदगी और भव्य युद्ध दृश्यों के चलते ‘बॉर्डर 2’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है।