Sunday , January 25 2026

वार्षिकोत्सव में दिखी सनातन संस्कृति एवं देशभक्ति की अनुपम झलक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “लहरा दो लहरा दो, अपना परचम लहरा दो…” गीत पर सृजन झंकार डांस एकेडमी के बच्चों की सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। वहीं “चलो चलें काशीधाम रे, जहां शिव की नगरिया…” जैसे भक्तिमय भजनों से वातावरण श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो गया। मौका था रविवार को आयोजित लक्ष्य जनकल्याण समिति के वार्षिकोत्सव का। 

सेक्टर-6, जानकीपुरम विस्तार स्थित श्री महा सिद्धेश्वर मंदिर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सनातन संस्कृति, सामाजिक एकजुटता एवं राष्ट्रप्रेम की सुंदर झलक देखने को मिली। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। समिति के अध्यक्ष एस.के. बाजपेई सहित सभी पदाधिकारियों ने समिति की स्मारिका का विमोचन किया। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को मतदान की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष एस.के. बाजपेई ने समिति द्वारा क्षेत्रीय विकास एवं सामाजिक कल्याण के लिए किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। ठंड के बीच खिली गुनगुनी धूप में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने ड्रॉइंग, गायन, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

समारोह के अंत में समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पूरा आयोजन सांस्कृतिक मूल्यों, सामाजिक चेतना और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा।