कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) के सहयोग से “इनोवेट4एनपीएस” – पीएफआरडीए हैकाथॉन 2026 की शुरुआत की। यह एक राष्ट्रीय स्तर की पहल है, जिसका उद्देश्य भारत की पेंशन प्रणाली में डिजिटल भरोसा, सुरक्षित फिनटेक समाधान और तकनीक आधारित नवाचार को बढ़ावा देना है।
इनोवेट4एनपीएस हैकाथॉन 2026 को एक ऐसा मंच माना गया है, जहाँ छात्र, स्टार्टअप, डेवलपर्स और तकनीक से जुड़े लोग मिलकर डिजिटल पेंशन प्रणाली से जुड़ी चुनौतियों के लिए सरल, उपयोगी और भविष्य में काम आने वाले समाधान तैयार करेंगे। यह पहल नई तकनीकों के उपयोग से पेंशन व्यवस्था को मजबूत बनाने, ग्राहकों का अनुभव बेहतर करने और पेंशन सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के पीएफआरडीए के उद्देश्य के अनुरूप है।
एसआईआईसी आईआईटी कानपुर के मार्गदर्शन में आयोजित यह हैकाथॉन, तकनीक इनक्यूबेशन, फिनटेक नवाचार, साइबर सुरक्षा और स्टार्टअप मार्गदर्शन में संस्थान की गहरी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए नीतिगत चुनौतियों को व्यावहारिक डिजिटल समाधानों में बदलने का प्रयास करेगा। एसआईआईसी आईआईटी कानपुर भारत के सबसे पुराने और सक्रिय टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटरों में से एक है, जिसने अब तक 500 से अधिक स्टार्टअप्स को सहयोग दिया है।
यह हैकाथॉन ऐसे अहम विषयों पर काम करेगा, जिनमें एनपीएस ग्राहकों के लिए आसान डिजिटल पंजीकरण और केवाईसी, पेंशन और रिटायरमेंट का अंदाज़ा लगाने वाले कैलकुलेटर, खेल के ज़रिये पेंशन की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म और एआई आधारित बहुभाषी सहायता शामिल हैं। इसका उद्देश्य पेंशन व्यवस्था को ज्यादा सरल, पारदर्शी और लोगों के लिए उपयोगी बनाना है।
इस पहल के तहत कुल 19 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके साथ ही चुनी गई टीमों को छह महीने तक उद्योग और शैक्षणिक विशेषज्ञों का व्यवस्थित मार्गदर्शन भी मिलेगा। यह सहयोग टीमों को अपने नए और रचनात्मक विचारों को वास्तविक उपयोग के लायक वर्किंग प्रोटोटाइप और प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट में बदलने में मदद करेगा। इस हैकाथॉन के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2026 तय की गई है।
इस पहल में आईआईटी कानपुर की भूमिका को बताते हुए, एसआईआईसी आईआईटी कानपुर के प्रभारी प्रोफेसर दीपू फिलिप ने कहा कि, “आईआईटी कानपुर का मानना है कि शैक्षणिक शोध और नवाचार का उपयोग देश की प्राथमिक जरूरतों के लिए ठोस और व्यावहारिक समाधान तैयार करने में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसआईआईसी के माध्यम से इनोवेट4एनपीएस हैकाथॉन 2026 को इसलिए समर्थन दिया जा रहा है, ताकि छात्र और स्टार्टअप डिजिटल पेंशन व्यवस्था, साइबर सुरक्षा और फिनटेक से जुड़ी वास्तविक समस्याओं पर काम कर सकें। यह सहयोग तकनीक के जरिये सार्वजनिक वित्तीय प्रणालियों को मजबूत करने और समाज पर लंबे समय तक सकारात्मक प्रभाव डालने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।“
आईआईटी कानपुर के एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा आयोजित ई-समिट के दौरान लॉन्च कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएफआरडीए की मीडिया एवं संचार प्रमुख पूजा उपाध्याय ने कहा कि इनोवेट4एनपीएस हैकाथॉन 2026 भारत सरकार और पीएफआरडीए के वर्ष 2047 तक एक पेंशनयुक्त समाज बनाने के लक्ष्य के अनुरूप है। पीएफआरडीए के अध्यक्ष एस. रमन के उद्देश्य का उल्लेख करते हुए बताया कि नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के जरिए निजी क्षेत्र में पेंशन कवरेज बढ़ाना प्राधिकरण की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में डिजिटल नवाचार की अहम भूमिका है। तकनीक के बिना एनपीएस को अधिक सरल, समावेशी और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाना संभव नहीं है। साथ ही, डिजिटल माध्यमों से नागरिकों के बीच जागरूकता और पहुंच भी बेहतर की जा सकती है। सुश्री उपाध्याय ने बताया कि यह हैकाथॉन छात्रों, फिनटेक कंपनियों और स्टार्टअप्स को पेंशन क्षेत्र के लिए नए और व्यावहारिक समाधान तैयार करने का अवसर देता है-एक ऐसा क्षेत्र, जिसमें अभी भी नवाचार की काफी संभावनाएं मौजूद हैं।
इस सहयोग के जरिए, एसआईआईसी आईआईटी कानपुर इनोवेट4एनपीएस हैकाथॉन 2026 का शैक्षणिक और नवाचार आधार बनेगा। यह तकनीकी जांच, व्यवस्थित मार्गदर्शन, इनक्यूबेशन सहायता और मूल्यांकन में विशेषज्ञता प्रदान करेगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हैकाथॉन से निकलने वाले समाधान न केवल नए और रचनात्मक हों, बल्कि मजबूत, बड़े पैमाने पर लागू करने योग्य और भारत की विकसित होती डिजिटल पेंशन प्रणाली के अनुकूल भी हों।
इनोवेट4एनपीएस हैकाथॉन 2026 पीएफआरडीए की उस प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, जो इनोवेशन-आधारित सुधार, सुरक्षित डिजिटल फाइनेंस और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए है। साथ ही, यह भारत के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम को भी प्रोत्साहित करता है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal