Sunday , January 25 2026

वोल्टास : गणतंत्र दिवस पर बदलाव की भावना के साथ पेश किए आकर्षक ऑफर्स


मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टाटा समूह की कंपनी वोल्टास लिमिटेड ने गणतंत्र दिवस का जश्‍न मनाते हुए अपने रिपब्लिक डे ऑफर्स की घोषणा की है। इसके अंतर्गत कंपनी अपने घरेलू उपकरणों पर विशेष उपभोक्ता फाइनेंस ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इन ऑफर्स का उद्देश्य भारतीय परिवारों को आधुनिक और ऊर्जा-कुशल उपकरणों तक आसान और किफायती पहुंच प्रदान करना है। गणतंत्र दिवस की भावना—समानता, सुविधा और प्रगति—को ध्यान में रखते हुए, वोल्टास आसान EMI और कार्ड आधारित योजनाओं के जरिए ग्राहकों को ऊर्जा-कुशल और आधुनिक उपकरणों में आसानी से अपग्रेड करने का मौका दे रही है।

घर के ज़रूरी उपकरणों को अपग्रेड करने में पैसों की दिक्कत एक बड़ी वजह होती है—इसे समझते हुए वोल्टास ने ग्राहकों के लिए आसान और लचीले भुगतान विकल्प पेश किए हैं। इनमें तय मासिक किस्तें (EMI), लंबी अवधि की भुगतान योजनाएं, ज़ीरो डाउन पेमेंट और सरल क्रेडिट कार्ड EMI स्कीम्स शामिल हैं। ये रिपब्लिक डे ऑफर्स 21 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेंगे और वोल्टास व वोल्टास बेको के एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, वॉटर हीटर, एयर कूलर सहित कई उत्पादों पर लागू होंगे। इन योजनाओं को कई प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी पार्टनर्स का सहयोग प्राप्त है, जिससे ग्राहकों को खरीदारी और भी आसान हो जाती है।

गणतंत्र दिवस पर कंज़्यूमर फाइनेंस ऑफर्स की प्रमुख विशेषताएं

स्मार्ट EMI कार्ड स्कीम : 3 से 18 महीनों तक की विभिन्न EMI अवधि, जो ग्राहकों की प्राथमिकता के आधार पर लचीलता प्रदान करती है।

लो-कॉस्ट EMI या (LCEMI) विकल्प : चुनिंदा अवधि पर कम ब्याज, जिसमें आंशिक सब्सिडी कंपनी द्वारा दी जाएगी

ज़ीरो डाउन पेमेंट : वोल्टास और वोल्टास बेको के चयनित उत्पादों पर पार्टनर एनबीएफसी के माध्‍यम से उपलब्‍ध, जिससे खरीदारी में आने में शुरूआती बाधा दूर होती है।

आकर्षक कैशबैक ऑफर्स : चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर आकर्षक कैशबैक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें वोल्टास ब्रांड स्टोर्स पर खरीदारी करने पर अधिक लाभ मिलेगा। खास तौर पर, वोल्टास बेको के कुछ मॉडलों पर कंपनी ग्राहकों को 4,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है।

फिक्स्ड EMI प्लान : चुनिंदा उपकरण श्रेणियों पर 1,088 रूपये से शुरू होने वाली तय मासिक किस्तों (EMI) की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, कुछ उत्पादों पर 18×6 की लंबी अवधि वाली फिक्स्ड EMI योजना का विकल्प भी दिया जा रहा है।

विस्तृत पार्टनर नेटवर्क : यह ऑफर बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टीवीएस क्रेडिट, होम क्रेडिट सहित कई प्रमुख बैंकों, एग्रीगेटर्स और एनबीएफसी भागीदारों के सहयोग से उपलब्ध है।

वारंटी: चुनिंदा वोल्‍टास बेको उत्पादों पर कंपनी 5 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है।

मुकुंदन मेनन (मैनेजिंग डायरेक्‍टर, वोल्‍टास) ने कहा, “हमारे रिपब्लिक डे ऑफ़र्स के साथ, हमारा उद्देश्य हर भारतीय घर में रोज़मर्रा की सुविधा और आराम को बढ़ाना है। इस सीजन में हमारा ध्यान भारतीय घरों को और अधिक आरामदायक, आधुनिक और सुविधाजनक बनाने पर रहा है—जो नई भारत की आकांक्षाओं को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा, “वोल्‍टास में हमारा मानना है कि उत्पादों की विविध रेंज तक पहुँच इस आकांक्षा को साकार करने में मदद करेगी। लचीले भुगतान विकल्प पेश करके, हम उन आर्थिक बाधाओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं जो अक्सर ऊर्जा-कुशल और तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों में अपग्रेड करने में बाधक होती हैं। आज सुविधा केवल बेहतर उत्पादों तक सीमित नहीं है—बल्कि स्वामित्व की यात्रा को सरल बनाना भी है। अधिक किफायती विकल्पों, स्मार्ट फीचर्स और आसान पहुँच के साथ, हम अपने उपभोक्ताओं तक आराम और सुविधा का वादा पहुँचाने का प्रयास करते हैं, जो समावेशी और आत्मनिर्भर भारत की भावना को दर्शाता है।”

गणतंत्र दिवस समारोह के तहत, वोल्‍टास आकर्षक उपभोक्ता फाइनेंस कार्ड योजनाओं के माध्यम से अपने ग्राहकों को सुविधाजनक खरीदारी के विकल्प उपलब्ध करा रहा है। इन वित्तीय विकल्पों की मदद से उपभोक्ता उपकरणों की पूरी राशि एक साथ चुकाने के बजाय आसान मासिक किस्तों में खरीद सकते हैं। प्रमुख बैंकों, क्रेडिट कार्ड प्रदाताओं और NBFC पार्टनर्स के सहयोग से पेश की गई ये योजनाएं अतिरिक्त लाभ देती हैं।

  •  कम या शून्य डाउन पेमेंट विकल्प
  •  घटी हुई ब्याज दरें या सब्सिडी वाली EMI योजनाएं
  • तुरंत या विलंबित कैशबैक लाभ
  • ग्राहक की जरूरत के अनुसार लचीली भुगतान अवधि

ये उपभोक्ता‑अनुकूल फाइनेंस समाधान परिवारों को अपने बजट को स्मार्ट तरीके से मैनेज करने में मदद करते हैं, साथ ही उन्हें आधुनिक और ऊर्जा‑कुशल उपकरणों तक आसानी से पहुँच भी देते हैं। राष्ट्रीय अवसरों जैसे गणतंत्र दिवस पर विशेष रूप से किफायती विकल्प उपलब्ध कराकर, वोल्‍टास ने पूरे भारत में तकनीक-संचालित आराम और सुविधा को घर‑घर तक पहुँचाने का काम जारी रखा है।

ये विशेष ऑफ़र्स सीमित समय के लिए सभी अधिकृत वोल्‍टास और वोल्‍टास बेको ब्रांड आउटलेट्स, साथ ही चुनिंदा रिटेल पार्टनर्स और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। जैसे ही देश अपने संवैधानिक मूल्यों का जश्न मनाता है, वोल्‍टास अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है कि वह आम भारत का समर्थन करता रहेगा, घरों को अधिक आरामदायक, सशक्त और भविष्य के लिए तैयार बनाने में मदद करता रहेगा।