Saturday , January 24 2026

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर्नाटक दौरे पर

हुब्बली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान वे हुब्बली में आयोजित एक महत्वपूर्ण आवास योजना कार्यक्रम में भाग लेंगे।प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री विशेष अनुदान के अंतर्गत, आवास विभाग और कर्नाटक स्लम विकास बोर्ड द्वारा निर्मित कुल 42,345 आवासों के लोकार्पण एवं स्वामित्व प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रियान्वित यह महत्वाकांक्षी परियोजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के परिवारों को किफायती दरों पर सुसज्जित आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रति आवास औसतन 7.50 लाख रुपये की लागत आती है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से 2.70 लाख से 3.50 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसके परिणामस्वरूप लाभार्थियों को मात्र लगभग 1 लाख रुपये का अंशदान देकर अपने स्वयं के पक्के घर का मालिक बनने का अवसर मिल रहा है।इन आवास परिसरों में केवल घर ही नहीं बल्कि अस्पताल, पुस्तकालय, सामुदायिक भवन जैसी आधुनिक बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। सामाजिक न्याय की भावना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को विशेष प्राथमिकता दी गई है।—————