मेलबर्न : अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हमवतन पेयट्न स्टर्न्स को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर अंतिम-16 (प्री-क्वार्टरफाइनल) में प्रवेश कर लिया।तेज गर्मी और धूप के बीच खेले गए इस मुकाबले में अनिसिमोवा ने महज 71 मिनट में जीत दर्ज की। मेलबर्न पार्क में चल रही हीटवेव के बावजूद 24 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन फिटनेस और आक्रामक खेल का नमूना पेश किया।अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए अनिसिमोवा का सामना चेक गणराज्य की 13वीं वरीयता प्राप्त लिंडा नोस्कोवा या चीन की वांग शिन्यू से होगा।अनिसिमोवा के लिए 2025 का साल शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने विंबलडन और यूएस ओपन के फाइनल तक का सफर तय किया। वह 2026 में एक कदम आगे बढ़ते हुए ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश में हैं।मैच के बाद ऑन-कोर्ट इंटरव्यू में बर्फ की तौलिया ओढ़े अनिसिमोवा ने कहा, “आज बहुत ज्यादा गर्मी थी। लेकिन आपके सामने खेलकर मुझे काफी मजा आया, खासकर यहां मौजूद अमेरिकी समर्थकों के बीच।”मार्गरेट कोर्ट एरीना में खेले गए मुकाबले के पहले सेट में अनिसिमोवा ने दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी स्टर्न्स को पूरी तरह दबाव में रखा। दूसरे सेट में हालांकि स्टर्न्स ने वापसी की कोशिश की और अनिसिमोवा की सर्विस पर कुछ हद तक दबाव बनाया।एक समय 5-1 से पिछड़ने के बाद स्टर्न्स ने लगातार तीन गेम जीतकर मुकाबले में हलचल पैदा की। हालांकि यह केवल जीत में देरी साबित हुई। इस दौरान अनिसिमोवा से सात डबल फॉल्ट भी हो गए।गौरतलब है कि अनिसिमोवा अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारी हैं। उन्होंने पहले दौर में स्विट्जरलैंड की सिमोना वाल्टरट को 6-3, 6-2 से हराया था, जबकि दूसरे दौर में कैटरीना सिनियाकोवा को 6-1, 6-4 से मात दी थी।—————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal